जंग ने खोल दी ईरान की आंख, खामेनेई को मरने के लिए अकेले छोड़ गए ये 6 दोस्त
ईरान और इजराइल के बीच आखिरकार युद्धविराम हो गया है. दोनों देशों ने भारी तबाही और कूटनीतिक दबाव के बीच सीजफायर का ऐलान किया. लेकिन इस पूरे संघर्ष के दौरान सबसे बड़ा झटका ईरान को अपने करीबी दोस्तों से मिला.
जब ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई की जान पर बन आई, तब जिन देशों और संगठनों पर वह सबसे ज़्यादा भरोसा करता था, उन्होंने या तो चुप्पी साध ली या पीठ दिखा दी.
ईरान इस जंग में इजराइल से लड़ते-लड़ते शायद जीत या हार से ज़्यादा यह समझ गया होगा कि उसका भरोसा किन पर था और हकीकत में कौन उसके साथ खड़ा है.चलिए जानते हैं कि किसने क्या किया और क्यों अब ईरान को अपनी रणनीतिक साझेदारियों पर दोबारा सोचने की जरूरत है.
1. हिज़बुल्लाह: अमेरिका आते ही नतमस्तक
2. हमास: सिर्फ बयानबाज़ी, कोई एक्शन नहीं
3. सीरिया: दोस्त होकर भी दिया दुश्मन को रास्ता
4. पाकिस्तान: कतर हमले का विरोध, ईरान से दूरी
5. तुर्किये: शांति की बातों में असल चालाकी
अफगानिस्तान: पनाह मांगने वालों को कर दिया एक्सपोज